सेवानिवृत्ति से ठीक पहले नीलम राणा ने दिखाई अद्भुत सेवा भावना, बारिश में भी निभाया फर्ज
श्रावण अष्टमी मेले के दौरान कांगड़ा के ब्रजेश्वरी मंदिर की अधिकारी नीलम राणा ने सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले भी अपनी कर्तव्य निष्ठा से मिसाल पेश की। एसडीएम कांगड़ा ने सराहना करते हुए कहा कि यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।
सुमन महाशा | कांगड़ा
श्रावण अष्टमी के पावन अवसर पर कांगड़ा स्थित श्री ब्रजेश्वरी मंदिर में जहां हजारों श्रद्धालु आस्था के साथ दर्शन करने पहुंचे, वहीं मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने एक बार फिर अपनी कर्तव्य निष्ठा और सेवा भावना से सबका दिल जीत लिया।
मंदिर में मेलों के पांचवे दिन भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और मंदिर प्रांगण "जय माता दी" के नारों से गूंजता रहा।
इस कठिन परिस्थिति में भी मंदिर अधिकारी नीलम राणा, कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार और संपूर्ण मंदिर प्रशासन टीम ने एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल के निर्देशों के अनुसार व्यवस्था बनाए रखी।
👏 सेवा भावना की अनूठी मिसाल
मंदिर अधिकारी नीलम राणा, जो सिर्फ दो दिन बाद सेवानिवृत्त हो रही हैं, फिर भी उन्होंने ड्यूटी को सर्वोपरि मानते हुए श्रावण अष्टमी मेले की व्यवस्था में खुद को पूरी तरह झोंक दिया।
“अधिकतर कर्मचारी सेवानिवृत्ति के निकट अवकाश पर चले जाते हैं, लेकिन नीलम राणा ने यह दिखा दिया कि सेवा भावना कैसे हर परिस्थिति में सर्वोपरि होती है।”
— एसडीएम ईशांत जसवाल, कांगड़ा
🌼 मिंजर विसर्जन की परंपरा भी निभाई गई
इस अवसर पर मंदिर में मिंजर विसर्जन प्रथा का भी आयोजन किया गया, जो क्षेत्र की पारंपरिक धार्मिक संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0