धर्मशाला को मिला नया पटवार सर्किल, ग्रामीणों की बड़ी राहत
धर्मशाला तहसील में झियोल नया पटवार सर्किल बना। अधिसूचना जारी, ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर कांग्रेस नेताओं ने जताया CM सुक्खू का आभार।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
धर्मशाला और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों को सेवाएं देने वाली धर्मशाला तहसील में अब पटवार सर्किलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। सरकार ने झियोल में नया पटवार सर्किल बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
यह पटवार सर्किल घियाना कलां पटवार वृत के विघटन से बनाया गया है। लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस पर मंजूरी दी।
पूर्व जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस नेता चौधरी हरभजन सिंह भज्जी ने बताया कि क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को घियाना कलां पटवार वृत की अधिकता के कारण दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। उन्होंने इस मुद्दे को पूर्व नगर निगम मेयर और कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी के जरिए मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था।
अधिसूचना जारी होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हरभजन सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए बड़ा निर्णय लिया है। अब नए पटवार वृत में एक पटवारी और एक अन्य कर्मचारी की तैनाती की जाएगी।”
उन्होंने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी का आभार व्यक्त किया।
अब धर्मशाला में कुल 24 पटवार सर्किल कार्यरत होंगे, जिससे राजस्व विभाग की सेवाएं और अधिक सुचारू होंगी और जनता को राहत मिलेगी।
What's Your Reaction?






