नीतीश कुमार के इस्तीफे से बिहार की  राजनीति में उठा बवाल 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रविवार 28 जनवरी को अपने  पद से इस्तीफा दे दिया।

Jan 28, 2024 - 12:22
 0  279
नीतीश कुमार के इस्तीफे से बिहार की  राजनीति में उठा बवाल 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रविवार 28 जनवरी को अपने  पद से इस्तीफा दे दिया। नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल  से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया । इस के साथ ही बिहार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन टूट गया । इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। कुछ काम ही नहीं हो रहा था, मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं । नई सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे. उनके साथ बीजेपी के दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा कदम विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है। बीजेपी के 78, जेडीयू के 45 और हम के चार विधायक हैं। इन तीनों दलों के विधायकों की कुल संख्या 127 है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0