दिल्ली विधानसभा चुनावों में 2013 की तर्ज़ पर किसी भी दल को नहीं मिलता दिख रहा है बहुमत:- राणा।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने दिल्ली विधानसभा के आगामी होने वाले चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदाताओं का रुझान 2013 की तर्ज़ पर देखने को रहा है।

नितिन भारद्वाज। नगरोटा सूरियां
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने दिल्ली विधानसभा के आगामी होने वाले चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदाताओं का रुझान 2013 की तर्ज़ पर देखने को रहा है। दिल्ली के मतदाता 2013 में जिस अनुपात अनुसार भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बंटे हुए थे लगभग उसी अनुपात में आगामी चुनावों में मतदान को लेकर तीनों दलों के बीच बंटते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि पिछले दो चुनावों में जिस प्रकार से दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया था और जिसका सीधा फायदा आम आदमी पार्टी को मिला था लेकिन इस बार ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी आखिरी रणनीति सहित पूरी ताकत झौंक दी है और दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में इस बार कांग्रेस भाजपा को नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी को मुख्य रूप से निशाना बना कर जनता के बीच जा रही है।अतः इस बार यदि दिल्ली चुनावों में कांग्रेस पार्टी 2013 , के चुनाव जितनी सीटें भी जीत जाएगी तब भी दिल्ली में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा और दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर फिर 2013 जैसी अस्थिरता पैदा होने के आसार बन सकते हैं।
What's Your Reaction?






