गुम्मर स्कूल में मनाया एनएसएस स्थापना दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मर में आयोजित NSS स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जोगिंदर कुमार रहे।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मर में आयोजित NSS स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जोगिंदर कुमार रहे। इस अवसर पर स्वयसवकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । जिसमें नुक्कड़ नाटक, गिद्दा, पहाड़ी नाटीऔर साथ ही साफ- सफाई का कार्यक्रम भी किया गया। नुक्कड़ नाटक में साफ सफाई का संदेश दिया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा स्वयसवकों के जलपान के खर्च के लिए 1100 रुपए दिए गए।
प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवकों को अपने विचारों से अनुग्रहीत किया और स्वयसवकों को नशे से दूर रहने, ईमानदारी से कार्य करने और समाज में भी अपनी अहम भूमिका निवाने की सलाह दी इस सुभ अबसर पर पाठशाला के शिक्षक अशोक कुमार, संदीप कुमार, इंदु बाला व अन्य सभी शिक्षक और साथ ही NSS के प्रभारी शिव राम व मीनाक्षी वर्मा शामिल रहे NSS प्रभारी शिव राम ने NSS के इतिहास, मोटो व कर्तव्यों के बारे में बताया।
What's Your Reaction?






