Nubia कंपनी ने Red Magic 9 Pro सीरीज को किया लॉन्च 

Nubia कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन - रेड मैजिक 9 प्रो और+ रेड मैजिक 9 प्रो शामिल है।

Nov 24, 2023 - 12:41
 0  549
Nubia कंपनी ने Red Magic 9 Pro सीरीज को किया लॉन्च 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


 Nubia कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन - रेड मैजिक 9 प्रो और+ रेड मैजिक 9 प्रो शामिल है। इस दोनों डिवाइस को चीन में लॉन्च किया गया है। 
 रेड मैजिक 9 प्रो  सीरीज की कीमत
 रेड मैजिक 9 प्रो के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 51,700 रुपये है। वहीं 12GB+256GB के 57,000 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत  61,100 रुपये मिलता है।
 रेड मैजिक 9 प्रो + के 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 64,600 रुपये है।
वहीं इसके 16GB+512G वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपये और 24GB+1TB मॉडल 83,100 रुपये हो सकती है।
 रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
 रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज में आपको 6.8-इंच का बीओई Q9+डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 24TB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जिसमें ओआईएस और सैमसंग JN1सेंसर दिया गया है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
 रेड मैजिक 9 प्रो में 80W फॉस्ट चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी में मिलती है।  रेड मैजिक 9 प्रो+ में आपको 165W की फास्ट चार्जिंग और 5500mAh की बैटरी मिलती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0