नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पालमपुर  में नर्सेज वीक 2024 मनाया गया 

नेताजी  सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पालमपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज वीक 2024 पर तीन दिन का "फ्यूज़न फिएस्टा : स्पोर्ट्स मीट कल्चर " इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चमेल सिंह रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री गुरबचन सिंह रिटायर्ड  डीएसपी, पालमपुर ने किया।

May 13, 2024 - 20:14
 0  288
नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पालमपुर  में नर्सेज वीक 2024 मनाया गया 

मनोज धीमान। पालमपुर

नेताजी  सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पालमपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज वीक 2024 पर तीन दिन का "फ्यूज़न फिएस्टा : स्पोर्ट्स मीट कल्चर " इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चमेल सिंह रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री गुरबचन सिंह रिटायर्ड  डीएसपी, पालमपुर ने किया।  इस दिन वॉलीबॉल, रसा कसी, खो-खो जैसे प्रतियोगिताए आयोजित की गयी।  जिसमे अपने कॉलेज एवं बाहर से आयी विभिन्न कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इवेंट के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि डॉक्टर मिनाक्षी गुप्ता (मेडिकल सुपरिटेंडेंट सिविल हॉस्पिटल पालमपुर), एस्टीमेड गेस्ट मिस प्रभा शर्मा (नर्सिंग सुपरटेंडेंट RPGMC & H टांडा), मिस निशा अहलुवालिया मैट्रन एवं मिस सरला मैट्रन सिविल हॉस्पिटल पालमपुर शामिल रहे। इस दिन डिबेट, क्विज कम्पीटशन एवं पैनल डिस्कशन के साथ रंगा रंग कार्यकर्म बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए, एवं खेल कूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच बच्चो के बीच कराया गया। उसके बाद शाम को कल्चरल प्रतियोगिताए आयोजित की गयी जिसके मुख्य अतिथि मिस ज्योति वालिया (IGMC शिमला) एवं मिस रंजना शर्मा (मैट्रन RPGMC & H टांडा) शामिल  रहे. कल्चरल  प्रतियोगिताओ मे फोक एवं वेस्टर्न ग्रुप एवं सोलो डांस कम्पीटशन एवं पर्सनालिटी कांटेस्ट कराया गए जिसमे अपने कॉलेज और बाहर से आये कॉलेजेस ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  इवेंट के तीसरे दिन वालेडिक्टरी सेशन रहा जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण चन्दन ( रीजनल डिरेस्टोर नॉर्थेर्न रीजन -I आयुष ) एवं स्पेशल गेस्ट मिस्टर साजन बग्गा (तहसीलदार पालमपुर) शामिल रहे। इस मोके पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो के साथ साथ सुप्पोर्टिव स्टाफ और टीचर्स को भी कैश प्राइज, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0