उमर अब्दुल्ला ने 'इंडिया ब्लॉक' को खत्म करने पर दिया बयान

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बयान में इंडिया एलाइंस को खत्म करने की बात की।

Jan 10, 2025 - 12:46
 0  126
उमर अब्दुल्ला ने 'इंडिया ब्लॉक' को खत्म करने पर दिया बयान

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बयान में इंडिया एलाइंस को खत्म करने की बात की। उनका कहना था कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक ही था और उसके बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई है, इसलिए इसे अब खत्म कर देना चाहिए। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन के पास न तो कोई स्पष्ट एजेंडा है और न ही कोई मजबूत नेतृत्व है, जिससे इसकी दिशा निर्धारित की जा सके।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी उमर अब्दुल्ला ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में क्या हो रहा है, इसके बारे में वह कुछ नहीं कर सकते क्योंकि दिल्ली चुनाव से उनका कोई संबंध नहीं है। उनका बयान इस बात को उजागर करता है कि वह इंडिया एलाइंस से संबंधित नहीं हैं और इस गठबंधन के भविष्य को लेकर उनका नजरिया नकारात्मक है।

इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि उमर अब्दुल्ला का मानना है कि विपक्षी गठबंधन को समाप्त किया जाना चाहिए क्योंकि इसके पास न तो कोई साझा उद्देश्य है और न ही कोई प्रभावी नेतृत्व।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0