जिला बिलासपुर के अंतर्गत बिझड़ी गांव में एक दिवसीय आयुष्मान आरोग्य शिविर का किया आयोजन

विधानसभा चुनाव क्षेत्र बिलासपुर उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंधी के स्वास्थ्य कल्याण केंद्र कसोहल की सामुदायिक स्वास्थ्य

Nov 15, 2024 - 15:16
 0  702
जिला बिलासपुर के अंतर्गत बिझड़ी गांव में एक दिवसीय आयुष्मान आरोग्य शिविर का किया आयोजन

रामपाल शर्मा। घुमारवीं

विधानसभा चुनाव क्षेत्र बिलासपुर उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोरसिंधी के स्वास्थ्य कल्याण केंद्र कसोहल की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सोनिया शर्मा तथा उनकी टीम ने गांव बिझड़ी में आयुष्मान आरोग्य का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में करीब 60 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरण की गई।

साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर, परिवार नियोजन केंद्र, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, दवा वितरण केंद्र, मलेरिया, और टीवी जैसी बीमारियों की जांच कि गई। कार्यक्रम को सफल बनाने आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र मोरसिंधी की चिकित्सक डॉ अनु वर्मा, और फार्मासिस्ट राजेन्द्र पाल शर्मा, ने लोगों का निःशुल्क चैकअप किया।

इस शिविर में अनिल कुमार और अनु ने योगासन द्वारा लोगों को योग के बारे में जानकारी मुहैया करवाई तथा बिमारियों से बचने के योग करना सिखाया। 

इस मौके पर ग्राम पंचायत मोरसिंधी के उपप्रधान अनिल कुमार, वार्ड मेंबर सुरेश कुमार,सोना कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णी देवी, शकुंतला देवी, आशा वर्कर प्रमिला देवी, कमलेश कुमारी, वीना देवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0