हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, कल से करवट बदलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में चार दिन भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

Feb 16, 2024 - 11:52
 0  198
हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, कल से करवट बदलेगा मौसम

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में चार दिन भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से गुरुवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 17 फरवरी की शाम से सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य कई भागों में 18 से 21 फरवरी को भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। विभाग की ओर से इन चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।विभाग के अनुसार 17 से 21 फरवरी रात तक राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि मध्य और ऊंची पहाडिय़ों में बारिश-बर्फबारी होगी। इस अवधि के दौरान कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, सिरमौर व मंडी के कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी और मध्य पहाड़ी कुछ स्थानों पर अंधड़ और बिजली चमकने के साथ छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0