एनटीटी भर्ती से पहले आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ की बैठक का हुआ आयोजन
हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ की प्रदेश स्तरीय एक्शन कमेटी के अध्यक्ष पुनीत सोनी ने प्रदेश सरकार से मांग की है

विशाल वर्मा। शाहपुर
हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ की प्रदेश स्तरीय एक्शन कमेटी के अध्यक्ष पुनीत सोनी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिक्षा विभाग में आउटसोर्स आधार पर एनटीटी शिक्षकों की भर्ती करने से पहले विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगमों में कार्यरत 30 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यह बड़ा हैरानी का विषय है की एक तरफ तो प्रदेश सरकार कुछ विभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों की संख्या कम करने का प्रयास कर रही है और लगातार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति की मांग को दरकिनार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बड़े पैमाने में शिक्षा विभाग में आउटसोर्स आधार पर एनटीटी शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा की बहुत लंबा समय बीत गया है आउटसोर्स कर्मचारियों को स्थाई नीति का इंतजार करते हुए और आज भी प्रदेश भर का आउटसोर्स कर्मचारी सरकार से निरंतर मांग कर रहा है कि जल्द से जल्द उनके भविष्य को मध्यनजर रखते हुए स्थाई नीति बनाई जाए।
उन्होंने कहा की महासंघ उपचुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के उपरांत व्यापक रणनीति बनाकर प्रदेश सरकार से वार्ता के माध्यम से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने के लिए पुनः प्रयास करेगा इसके लिए जल्द ही प्रदेश स्तरीय एक्शन कमेटी की मीटिंग बुलाई जाएगी।
What's Your Reaction?






