प्रदेश के डिपुओं में नहीं मिलेंगी पैकेट बंद दालें, खाद्य आपूर्ति निगम का बड़ा फैसला
लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में अब उपभोक्ताओं को पैकेट बंद दालें नहीं मिलेंगी। इन पैकेटों में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का फोटो लगा है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके चलते खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो होल्डरों को पैकेट फाड़कर दालें देने के निर्देश दिए हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में अब उपभोक्ताओं को पैकेट बंद दालें नहीं मिलेंगी। इन पैकेटों में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का फोटो लगा है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके चलते खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो होल्डरों को पैकेट फाड़कर दालें देने के निर्देश दिए हैं। दाल पैकेटों में मुख्यमंत्री का फोटो छपा है, दाल चना और मूंग में फोटो नहीं है। ऐसे में खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपो होल्डरों को लिफाफे फाड़कर दालें देने को कहा है।
ऑर्डर में कहा गया है कि लोग खुद भी खाली बैग या लिफाफा लेकर डिपो से दालें ले सकते हैं। उपभोक्ताओं को पैकेट वाली दालें दिए जाने से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है। हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। प्रदेश सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को तीन दालें यानी मलका, माश, दाल चना और मूंग दी जा रही है। इसके अलावा चीनी, दो लीटर तेल और एक किलो नमक भी प्रदेश सरकार सब्सिडी पर दे रही है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करवा रहा है।
What's Your Reaction?






