‘पापा विधायक हैं’: पुलिस से बदसलूकी पर अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट जब्त

दिल्ली में गश्त के दौरान पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाई साइलेंसर से तेज आवाज निकालने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में दो युवकों को पकड़ा।

Jan 24, 2025 - 15:53
 0  162
‘पापा विधायक हैं’: पुलिस से बदसलूकी पर अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट जब्त

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

दिल्ली में गश्त के दौरान पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाई साइलेंसर से तेज आवाज निकालने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में दो युवकों को पकड़ा। इनमें से एक युवक आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक गलत साइड से गाड़ी चला रहे थे और बाइक को लापरवाही से टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस से दुर्व्यवहार किया और कहा, "पापा विधायक हैं, लाइसेंस की जरूरत नहीं।"

पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0