‘परम सुंदरी’ ने किया धमाल, 3 दिन में 28 करोड़ पार
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया, 3 दिन में कमाए 28.48 करोड़ रुपये।
मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों में कुल 28.48 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज किया।
फिल्म ने शुक्रवार (30 अगस्त) को 7.37 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। शनिवार को वर्ड ऑफ माउथ और पॉजिटिव रिव्यूज़ का असर देखने को मिला और कलेक्शन बढ़कर 10.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रविवार को परम सुंदरी ने एक और छलांग लगाई और 11.04 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, कुछ बड़े शहरों में भारी बारिश के चलते कलेक्शन पर थोड़ा असर भी पड़ा।
ओवरऑल, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन के रूप में 33.60 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है, वहीं जाह्नवी कपूर के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई है।
मेडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अब देखना होगा कि फिल्म सप्ताह के दिनों में अपनी रफ्तार को किस तरह बनाए रखती है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0