नूरपुर में अर्धसैनिक बलों के जवानों ने किया फ्लैगमार्च
लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत प्रशासन तथा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण एवम निष्पक्ष चुनाव प्रकिया सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत प्रशासन तथा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण एवम निष्पक्ष चुनाव प्रकिया सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा एसडीएम गुरसिमर सिंह तथा डीएसपी विशाल वर्मा की अगुवाई में नूरपुर शहर में फ्लैग मार्च किया।
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं व सुरक्षा इंतजामों को चुस्त-दरुस्त व चाक-चौबंद बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिसके लिए चुनाव से पहले पुलिस व अन्य सुरक्षा टीमों द्वारा चेकिंग को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार की ढ़ील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
What's Your Reaction?






