पवन-देशवाल की जोड़ी ने दिलाई थलाइवाज़ को धमाकेदार जीत
प्रो कबड्डी लीग के सीज़न ओपनर में तमिल थलाइवाज़ ने तेलुगु टाइटंस को 38-35 से हराया। पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल रहे जीत के नायक।

विशाखापट्टनम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीज़न ओपनर में तमिल थलाइवाज़ ने तेलुगु टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 38-35 से मात दी।
तमिल थलाइवाज़ की जीत के नायक रहे अर्जुन देशवाल और पवन सेहरावत। देशवाल ने सुपर 10 लगाया, जबकि सेहरावत ने 9 अंक बटोरे। वहीं, घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस के लिए भरत हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 अंक जुटाए।
मैच की शुरुआत में ही अर्जुन देशवाल ने पहली रेड में अंक लेकर तमिल थलाइवाज़ को बढ़त दिलाई। हालांकि तेलुगु टाइटंस ने हुड्डा के दम पर वापसी की और पहला हाफ बेहद नज़दीकी रहा। हाफ टाइम तक स्कोर 14-13 से थलाइवाज़ के पक्ष में था।
दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस ने ऑल आउट करते हुए 19-14 की बढ़त बना ली। इस समय लग रहा था कि घरेलू टीम मुकाबले पर पूरी तरह हावी हो जाएगी। लेकिन देशवाल ने लगातार अंक जुटाकर थलाइवाज़ को मैच में बनाए रखा।
स्कोर 28-28 पर बराबरी पर आने के बाद थलाइवाज़ ने नितेश कुमार के शानदार टैकल के चलते ऑल आउट किया और 31-29 से बढ़त ले ली।
आखिरी मिनटों में भरत हुड्डा ने तेलुगु टाइटंस के लिए अंतर घटाया और मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। लेकिन निर्णायक पलों में पवन सेहरावत ने सुपर रेड करते हुए मुकाबला तमिल थलाइवाज़ के नाम कर दिया।
यह जीत तमिल थलाइवाज़ के लिए सीज़न की दमदार शुरुआत साबित हुई है, जबकि घरेलू टीम टाइटंस को हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी।
What's Your Reaction?






