हिमानी चामुंडा मार्ग पर लगी सोलर लाइटों को हटाने पर लोगों ने जताई कड़ी आपत्ति
प्राचीन एवं ऐतिहासिक माता हिमानी चामुंडा मंदिर को जाने वाले अति दुर्गम मार्ग पर कुछ समय पूर्व लगाई गई सोलर लाइट्स में से अधिकांश लाइटों को वन विभाग द्वारा हटा देने को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

रूहानी नरयाल। नादौन
प्राचीन एवं ऐतिहासिक माता हिमानी चामुंडा मंदिर को जाने वाले अति दुर्गम मार्ग पर कुछ समय पूर्व लगाई गई सोलर लाइट्स में से अधिकांश लाइटों को वन विभाग द्वारा हटा देने को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नादौन से प्रतिवर्ष मंदिर परिसर में भंडारा लगाने वाले स्थानीय लोगों अजय शर्मा, आशु मेहरा, वरिंदर, सुनील, मडयाल, राजेश्वर परिहार, लकी, संदीप अवस्थी, अरविंद डोगरा, विवेक शर्मा, यशपाल भाटिया, मुकुंद शर्मा, मधुकर सोनी, मनीष नंदा, सुनील कौंडल आदि का कहना है कि यह लाइट लगवाने के लिए आसपास की तीन पंचायतों द्वारा पारित प्रस्ताव तथा लोगों की मांग के अनुसार सरकार द्वारा यह लाइटें लगवाई गई थी।
उन्होंने बताया कि हिमानी चामुंडा जाने के लिए यह पुराना रास्ता है और भेड़ पालक चंबा होली जाने के लिए इसी रास्ते से तलंग पास जोत होते हुए जाते हैं। उन्होंने बताया कि अति दुर्गम रास्ता होने के कारण अंधेरे में रास्ता भूलकर यहां कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। प्रदेश सरकार के अधीन हिमानी चामुंडा मंदिर पर लोगों की गहरी आस्था है। करीब 10 किलोमीटर की दुर्गम चढ़ाई करके मंदिर पहुंचा जा सकता है। लोग दिन-रात यह कठिन यात्रा करते हैं इसलिए यहां लाइट लगवाई गई थी। माता के भक्तों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मांग की है की रास्ते से हटाई गई लाइटों को शीघ्र फिर से लगाया जाए।
What's Your Reaction?






