घालूवाल गोलीकांड मामले में पुलिस ने सातवां आरोपी किया गिरफ्तार 

घालूवाल गोलीकांड मामले में शामिल सातवें आरोपी को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है।

Nov 27, 2023 - 12:54
 0  513
घालूवाल गोलीकांड मामले में पुलिस ने सातवां आरोपी किया गिरफ्तार 

 ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


घालूवाल गोलीकांड मामले में शामिल सातवें आरोपी को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय ताशु निवासी आदमवाग रोड वैली हार्ट कलोनी होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी ने इस गोलीकांड की वारदात में प्रयोग करने के लिए दस रौंद व एक पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। जिसे आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाया था। जानकारी के अनुसार 31 अक्तूबर को घालूवाल में कुछ अंजान युवकों ने एक स्थानीय व्यक्ति की गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। इस घटनाक्रम में हरोली के सलोह निवासी हरप्रीत सिंह से पंजाब की जेल में बंद कैदी मणि राणा ने फोन करके 11 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उक्त घटना में हिमाचल का एक आरोपी वंश रायजादा 29 अक्तूबर को होशियारपुर से दस रौंद लेकर आया था, जिस युवक ने वंश को दस रौंद दिए थे।
पुलिस ने उसकी पहचान करने के लिए कई दिन तक होशियारपुर के चक्कर काटे व लगातार पुलिस कैमरे चैक करते करते युवक की पहचान करने में सफल हुई। होशियारपुर के बुल्लाबाड़ी चौक पर गोलीकांड मामले के सातवें आरोपी ताशु ने वंश रायजादा को दस गोलियां दी थी। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड पर लिया गया है। हरोली पुलिस अब आरोपी से पूछताछ में जुटी है। अब पुलिस मुख्य नामजद आरोपी मणि राणा की कस्टडी ट्रांसफर की तैयारी कर रही है, जो उक्त अपराधी पहले ही लुधियाना जेल में बंद है। पुलिस थाना हरोली के थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि 25 नवंबर शनिवार को ताशू सिद्दू को होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया है व तीन दिन के पुलिस रिमांड में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0