प्रधानमंत्री ने संगारेड्डी में दी हज़ारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम सुबह उज्जैनी महाकाली मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुँचने पर प्रधानमंत्री ने वहां पूजा अर्चना की। इसके प्रधानमंत्री वह संगारेड्डी पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एमएमटीएस सुविधा को हरी झंडी दिखाई।

Mar 5, 2024 - 13:04
 0  279
प्रधानमंत्री ने संगारेड्डी में दी हज़ारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं   

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम सुबह उज्जैनी महाकाली मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुँचने पर प्रधानमंत्री ने वहां पूजा अर्चना की। इसके प्रधानमंत्री वह संगारेड्डी पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एमएमटीएस सुविधा को हरी झंडी दिखाई।  पीएम मोदी ने सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना अत्यधिक जरूरी है। इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा, 'तेलंगाना को 'दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार' कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज़ी से हो रहा है। छह नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई। इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।

पीएम ने कहा पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने तेलंगाना को नए मील के पत्थर हासिल करने में हर संभव मदद की है। आज सात हजार करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि देश में एविएशन सेक्टर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 10 वर्षों में, हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई है। 140 करोड़ भारतीयों ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया है। इस संकल्प के लिए हमें अवसंरचना में निवेश करना चाहिए। हमने इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0