प्रदेश में लाइसेंस हथियारों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू,  पुलिस थानों में 18284 हथियार हुए जमा

लोकसभा चुनाव को लेकर  प्रदेश में लाइसेंस हथियारों को  जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार तक प्रदेश के पुलिस थानों में 18284 हथियार जमा किए गए हैं। प्रदेश में 100403 लाइसेंस वैपन हैं और इनमें 177 लोगों को वैपन रखने की छूट दी गई है। बाकी बचे 100226 लाइसेंस वैपन में से अब तक 18284 लाइसेंस वैन पुलिस थानों में जमा किए हैं और अभी 78652 वैपन जमा किए जाने हैं।

Mar 25, 2024 - 13:29
 0  234
प्रदेश में लाइसेंस हथियारों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू,  पुलिस थानों में 18284 हथियार हुए जमा

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

लोकसभा चुनाव को लेकर  प्रदेश में लाइसेंस हथियारों को  जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार तक प्रदेश के पुलिस थानों में 18284 हथियार जमा किए गए हैं। प्रदेश में 100403 लाइसेंस वैपन हैं और इनमें 177 लोगों को वैपन रखने की छूट दी गई है। बाकी बचे 100226 लाइसेंस वैपन में से अब तक 18284 लाइसेंस वैन पुलिस थानों में जमा किए हैं और अभी 78652 वैपन जमा किए जाने हैं। प्रदेशभर में 21.5 प्रतिशत लाइसेंस वैपन जमा किए हैं। पुलिस विभाग द्वारा क्रिमिनल वारदातों में शामिल हिमाचल प्रदेश के चंबा में दो और हमीरपुर जिला में पांच कुल सात वैपन जब्त किए हैं। इसके अलावा ऊना जिला में एक लाइसेंस हथियार का लाइसेंस कैंसिल किया गया है।  प्रदेश में 1 जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है। 
चुनावों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित किए जा सके।

कार्यकारी पुलिस महानिदेशक संजीव रंजन ओझा ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में जारी लाइसेंस वैपन को जमा करवाने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आम जनता से अनुरोध है कि अपने लाइसेंस वैपन को अपने नजदीकी पुलिस थाना में शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0