लोक निर्माण विभाग ने की बर्फ से ढ़की सड़कें बहाल, शुरू किया यातायात
पीडब्ल्यूडी ने रविवार को खराब मौसम के बावजूद प्रदेश भर में 81 सडक़ों को बहाल कर लिया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
पीडब्ल्यूडी ने रविवार को खराब मौसम के बावजूद प्रदेश भर में 81 सडक़ों को बहाल कर लिया है। विभाग ने भारी मशीनरी की मदद से इन सडक़ों को दोबारा यातायात लायक बनाया है। यह सडक़ें भारी बर्फबारी की वजह से बाधित हो गई थी। पीडब्ल्यूडी ने 72 घंटे में करीब 700 से ज्यादा सडक़ें बहाल कर दी हैं और अब 250 सडक़ें बाधित हैं। पीडब्ल्यूडी ने आगामी 24 घंटे में मौसम साफ रहने पर 175 सडक़ों को बहाल करने का लक्ष्य तय किया है। पिछले 24 घंटे में पीडब्ल्यूडी को दो करोड़ रुपए का ताजा नुकसान हुआ है और अब विभाग का नुकसान बढक़र 22 करोड़ 68 लाख रुपए पहुंच गया है। विभाग ने बीते 24 घंटे में 51 जेसीबी को बर्फ हटाने के काम से अलग किया है। इनमें 43 जेसीबी किराए की हैं, जबकि नौ विभाग की अपनी हैं। इस समय बंद सडक़ों को खोलने के लिए 206 जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि विभाग ने सडक़ों को बहाल करने में भारी तादाद में जेसीबी लगाई गई हैं। पीडब्ल्यूडी ने लक्ष्य तय किया है और उसे हासिल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बर्फ कई किलोमीटर में फैली है और मौसम भी लगातार खराब रह रहा है। विभाग आगामी 72 घंटे में 75 फीसदी से ज्यादा सडक़ों पर दोबारा यातायात बहाल कर देगा।
What's Your Reaction?






