डिपुओं में जल्द मिलेगी दालें, चना दाल 17 रुपए महंगी, तेल के लिए अभी इंतजार
हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब डिपोओ में मिलने वाली चना दाल महंगी मिलेगी।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब डिपोओ में मिलने वाली चना दाल महंगी मिलेगी। सरकार की ओर से चना दाल को लेकर नए रेट जारी कर दिए हैं नए मूल्यों में एपीएल उपभोक्ताओं को चना दाल के लिए 17 रुपए, बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 27 और टैक्स देने वाले राशन कार्ड उपभोक्ता को 19 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि मार्केट में दाल महंगी हुई है। इसके चलते रेट में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। डीपुओ में जल्द ही उपभोक्ताओं को उड़द भी उपलब्ध होगी। तेल के लिए अभी उपभोक्ताओं को इंतजार करना होगा। बता दे कि प्रदेश सरकार उचित मूल्य की सहकारी दुकानों के जरिए राशन कार्ड उपभोक्ताओ को सस्ता राशन को उपलब्ध कराने के दावे करती है, लेकिन सरकार की ओर से हर बार दालों के दामों में बदलाव किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






