किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला
नासिक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
नासिक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा है। इस यात्रा का आज 61वां दिन है। नासिक के रामलीला मैदान में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किसान महापंचायत को लेकर कहा कि पहले किसानों पर आसूं गैस के गोले छोड़े गए थे, लेकिन अब सरकार उनके दबाव में है। उन्होंने कहा कि आखिरकार किसानों को महापंचायत करने की इजाजत मिल गई।
राहुल गांधी ने नासिक में रैली को संबोधित करते हुए किसानों के मुद्दों पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "देश में सबसे बड़ा मुद्दा- महंगाई, बेरोजगारी, भागीदारी, किसानों की समस्या है। लेकिन इस पर चर्चा कभी नहीं होती। पिछले 10 साल में पीएम मोदी की सरकार ने किसानों का कितना कर्जा माफ किया है? आज किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में खड़े हैं। उन्होंने आपका एक रुपए का कर्जा भी माफ नहीं किया, लेकिन अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया।
What's Your Reaction?






