यूपीएससी में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्तियां, 16 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) ने प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) ने प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 28 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर तक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस भर्ती के तहत, कुल 46 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, प्रोफेसर के अलावा, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड, असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रोफेसर और सीनियर लेक्चरर के पदों पर भर्ती की जाएगी। यूपीएससी प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों 25 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं, महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






