टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां ,18 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
इंस्टीट्यूट ऑफ प्लाज्मा रिसर्च ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईपीआर की आधिकारिक वेबसाइट ipr.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के तहत कुल 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
टेक्निकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ipr.res.in पर जाए। इसके बाद, यहां मौजूद टेक्निकल ऑफिसर भर्ती लिंक पर क्लिक करें। अब यहां पूछी गई सभी डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें। अब आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
What's Your Reaction?






