कोरोना महामारी के चलते खसरे से बचाव के लिए टीकाकरण में आई कमी
कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में खसरे से बचाव के लिए टीकाकरण में कमी आई है, जिसकी वजह से खसरे के मामलों में 18 फीसदी का उछाल आया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में खसरे से बचाव के लिए टीकाकरण में कमी आई है, जिसकी वजह से खसरे के मामलों में 18 फीसदी का उछाल आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अमेरिकी रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की ओर से जारी एक संयुक्त रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है।
फिलहाल, स्थिति यह है कि साल 2022 में पूरी दुनिया में कुल 90 लाख खसरा रोगियों की पहचान हुई है। विश्लेषण से यह भी पता चला है कि साल 2021 में दुनिया के 22 देशों में खसरा के मामले सामने आए लेकिन 2022 में इन देशों की संख्या बढ़कर 37 तक पहुंच गई है।
What's Your Reaction?






