आईटीआई बरठीं में विशेष पंजीकरण शिविर के तहत प्रशिक्षणार्थियों का मतदाता सूची में  हुआ पंजीकरण

आईटीआई बरठीं  में विशेष पंजीकरण  शिविर के तहत  11 मार्च 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके ट्रेनीज के वोटर कार्ड बनाने के लिए आयोजन किया गया।

Mar 11, 2024 - 22:25
 0  153
आईटीआई बरठीं में विशेष पंजीकरण शिविर के तहत प्रशिक्षणार्थियों का मतदाता सूची में  हुआ पंजीकरण

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

आईटीआई बरठीं  में विशेष पंजीकरण  शिविर के तहत  11 मार्च 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके ट्रेनीज के वोटर कार्ड बनाने के लिए आयोजन किया गया। इस शिविर में बीएलओ बरठीं श्रीमती बंदना देवी ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से 11 प्रशिक्षणार्थियों का मतदाता सूची में पंजीकरण  किया।
इस शिविर में आईटीआई बरठीं की समूह अनुदेशिका शुश्री राजो देवी , स्वीप के नोडल ऑफिसर श्री अरुण शर्मा व् संस्थान के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे |

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0