साइबर ठगी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर
हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं। साइबर अपराध के मामलों पर तुरन्त कार्रवाई करने के लिए हर जिले में साइबर नोडल ऑफिसर की तैनाती की जाएगी। साइबर क्राइम सेल ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिले के एसपी को निर्देश जारी कर दिए हैं। साइबर अपराध को देखते हुए साइबर क्राइम सेल शिमला ने सभी जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों की बेहतर तरीके से जांच करने और सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर मामलों की जांच करने का फैसला लिया है। अभी तक 20 लाख से कम राशि की ठगी वाले मामलों की जांच जिला पुलिस ही करती थी।
लेकिन , अब साइबर क्राइम सेल 20 लाख से कम राशी वाले साइबर ठगी के मामलों में भी जिला पुलिस की तकनीकी मदद करेगा। इसके साथ ही हर जिला हर दिन साइबर अपराध से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी शिमला की टीम के साथ साझा करेगा। इससे हर जिले का साइबर अपराध से जुड़ा डाटा भी जुटाया जा सकेगा
What's Your Reaction?






