PWD ठेकेदारों को राहत: सरकार ने जारी किए 80 करोड़, लंबित बिलों का होगा भुगतान

हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) के ठेकेदारों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि राज्य सरकार ने उनके लंबित बिलों के भुगतान के लिए 80 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

Jan 14, 2025 - 18:13
 0  171
PWD ठेकेदारों को राहत: सरकार ने जारी किए 80 करोड़, लंबित बिलों का होगा भुगतान

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) के ठेकेदारों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि राज्य सरकार ने उनके लंबित बिलों के भुगतान के लिए 80 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 

21 नवंबर 2024 से ठेकेदारों के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा था, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। 

 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छोटे ठेकेदारों के भुगतान को प्राथमिकता देते हुए चरणबद्ध तरीके से सभी लंबित बिलों का निपटारा किया जाएगा। 

राज्य सरकार ने स्वीकार किया कि आर्थिक संकट के चलते भुगतान में देरी हुई, लेकिन अब ठेकेदारों के हित में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0