विद्युत विभाग की लापरवाही से रोहाल गांव में आधे से ज्यादा घरों को नुकसान
नादौन के रोहाल गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से हाई वोल्टेज के चलते 15 से अधिक घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। ग्रामीणों ने नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। विभाग ने तकनीकी खराबी को कारण बताया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
बीरवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सवेरे बूणी के रोहाल गांव में ज्यादा वोल्टेज आ जाने से करीब 15 घरों के बिजली के उपकरण जल गये हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सुभाष चन्द, के घर के एल ई डी, टुलू पंप, इन्डेक्सन चूल्हा, पंडित वासुदेव शर्मा के घर से दो सीलिंग फैन, चप्पा देवी के घर का सीलिंग फैन, रितादेवी के घर से सीलिंग फैन, सिमा देवी के घर से सीलिंग फैन, टूलू पंप, नीलम कुमारी के घर से सीलिंग फैन, विपन कुमार के घर से सीलिंग फैन, विजय कुमार के घर से भी काफी नुकसान हुआ है। लोगों ने बताया कि रोहाल गांव के आधा से ज्यादा घरों को नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अचानक वोल्टेज आ जाने से काफी ज्यादा नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि ग्राम रोहाल में लोगों को हुए नुकसान का आकलन करके उन्हें मुआवजा दिया जाए। इस सम्बन्ध में विभाग का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण समस्या पेश आई है।
What's Your Reaction?






