समग्र शिक्षा हिमाचल सोशल मीडिया प्रचार में देशभर में अग्रणी

समग्र शिक्षा हिमाचल ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। 

Feb 27, 2025 - 15:52
 0  144
समग्र शिक्षा हिमाचल सोशल मीडिया प्रचार में देशभर में अग्रणी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

समग्र शिक्षा हिमाचल ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्रचार प्रसार में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए, समग्र शिक्षा हिमाचल शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों में लोगों की बढ़ती भागीदारी और दिलचस्पी को लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। समग्र शिक्षा हिमाचल की  प्रभावी डिजिटल रणनीति और नवाचारों को देखते हुए, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसकी सराहना की है और अन्य राज्यों को भी इसी तरह की प्रचार-प्रसार रणनीतियां अपनाने का सुझाव दिया है। उद्देश्य यह है कि शिक्षा संबंधी योजनाओं और प्रयासों की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक सुनिश्चित की जा सके, जिससे समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता और भागीदारी बढ़े।

सोशल मीडिया उपस्थिति में जबरदस्त इजाफा

बीते एक साल में समग्र शिक्षा हिमाचल की डिजिटल उपस्थिति में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। कुल दर्शकों की संख्या 8,794 तक पहुंच गई है। फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म अब शैक्षणिक सामग्री और जानकारी साझा करने के अहम साधन बन गए हैं। समग्र शिक्षा के आधिकारिक फेसबुक पेज के 3,967 फॉलोअर्स हो चुके हैं, जो कि अन्य राज्यों के औसत 2,100 फॉलोअर्स से कहीं अधिक है। पिछले वर्ष की तुलना में, पेज की पहुंच 786 से बढ़कर 93,039 हो गई, जो 11,735% की ज़बरदस्त वृद्धि को दर्शाती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0