कांग्रेस और मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया हमला, शिमला में एफआईआर दर्ज
कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब कांग्रेस नेता सुरेश कुमार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक यूज़र ने "दिनेश" के नाम से सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं।
सुरेश कुमार की शिकायत पर शिमला के सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शिमला शहर के दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की है।
कांग्रेस नेता ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। सुरेश कुमार ने इसे राजनीतिक विद्वेष के तहत सोशल मीडिया पर फैलाए गए नफरत और गलत जानकारी के रूप में बताया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े डेटा को खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि आरोपी का पता चल सके और उस पर उचित कार्रवाई की जा सके।
What's Your Reaction?






