प्रदेश सरकार निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है : हर्षवर्धन चौहान

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार नई उद्योग नीति को लाएगी, जिससे एमएसएमई को बढ़ावा मिले।

Feb 16, 2024 - 12:03
 0  153
प्रदेश सरकार निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है : हर्षवर्धन चौहान

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार नई उद्योग नीति को लाएगी, जिससे एमएसएमई को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि सरकार नीति में इससे तरह का प्रावधान करना चाहती है, जिससे प्रदेश में निवेश के अवसर बढ़े। उन्होंने यह जानकारी विधायक चैतन्य शर्मा की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए वह दुबई दौरे पर गए थे, जिससे निवेश की संभावनाएं बढ़ी है। विधायक हरीश जनारथा ने इस दौरान होटल इंडस्ट्री से जुड़े विषय को उठाया। इस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार टूरिज्म इंडस्ट्री एवं हाउसिंग के क्षेत्र में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है, जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आग की जो बढ़ी घटना सामने आई है, वहां पर काम करने वाले बाहर के कई श्रमिकों का पंजीकरण नहीं हुआ था। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में काम करने वाले सभी श्रमिकों के पंजीकरण की पूरी व्यवस्था हो और उनको उचित मानदेय भी मिले।विधायक सतपाल सिंह सत्ती की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि वर्षए 2022.23 और वर्षए 2023.24 में 34 ठेकेदारों, फर्मों को पांच करोड़ रुपए से अधिक की निविदाएं जलशक्ति विभाग की तरफ से आबंटित की गई हैं। इन निविदाओं में आबंटन से पहले प्रशासनिक अनुमोदन व वित्तीय स्वीकृतियां प्राप्त की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0