बंधकों की रिहाई का अभी और इंतजार, इस्राइल-हमास समझौते के तहत 24 नवंबर तक नहीं होगा युद्धविराम
इस्राइल और हमास के बीच हुए समझौते के तहत इस्राइल के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार से पहले किसी भी बंधक को रिहा नहीं किया जाएगा ।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
इस्राइल और हमास के बीच हुए समझौते के तहत इस्राइल के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार से पहले किसी भी बंधक को रिहा नहीं किया जाएगा और शुक्रवार तक युद्धविराम भी नहीं होगा। हमास के साथ हुए समझौते को इस्राइल सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाची हानेगबी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई शुक्रवार से पहले नहीं होगी।
इस्राइल हमास के बीच हुए समझौते के तहत गाजा में चार दिनों तक युद्धविराम होगा और इसके बदले में हमास इस्राइल के कम से कम 50 बंधकों को रिहा करेगा। वहीं बदले में इस्राइल को कम से कम 150 फलस्तीनी कैदियों को भी रिहा करना पड़ेगा। साथ ही इस्राइल गाजा में मानवीय मदद भेजने की भी अनुमति देगा। समझौते के तहत हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों में बच्चे और महिलाएं होंगी। वहीं इस्राइल द्वारा रिहा किए जाने वाले कैदियों में भी महिलाएं और 18 साल से कम के किशोर शामिल होंगे। इस्राइल हमास के समझौते के तहत इस्राइल के कुल 300 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा ।जिनमें 33 महिलाएं 123 किशोर (18 साल से कम वाले) और 144 (18 साल से ज्यादा उम्र वाले ) युवक शामिल हैं।
बता दें है कि समझौते के तहत हमास शुक्रवार से अगले चार दिन तक इस्राइल के 50 बंधकों को रिहा करेगा। इस दौरान युद्धविराम रहेगा और बदले में इस्राइल भी 150 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इसके बाद आने वाले दिनों में इसी अनुपात में मतलब तीन फलस्तीनी कैदियों के बदले में एक इस्राइली बंधक को रिहा किया जाएगा।
What's Your Reaction?






