सुंदरनगर को 46 करोड़ की योजना, तारों का जंजाल होगा खत्म
सुंदरनगर शहर को 46.47 करोड़ की वर्ल्ड बैंक स्वीकृत योजना, बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड कर आधुनिक ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
 
                                रोहित कौशल। सुंदरनगर।
हिमाचल प्रदेश के बड़े शहरों में शुमार सुंदरनगर को अब बिजली की समस्या से स्थायी राहत मिलने जा रही है। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने जानकारी दी कि शहर की 33 केवी और 11 केवी बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा और आधुनिक ट्रांसफार्मर डीजी सेट की तर्ज पर लगाए जाएंगे।
वर्ल्ड बैंक ने स्वीकृत की योजना
- 
इस परियोजना को 46.47 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है। 
- 
योजना की डीपीआर 2019 में जय राम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में तैयार कर 2021 में वर्ल्ड बैंक को भेजी गई थी। 
- 
अब इसे केंद्र सरकार के सहयोग से लागू किया जाएगा। 
जनता को बड़ी राहत
राकेश जम्वाल ने कहा कि बरसात और आंधी-तूफान में पेड़ गिरने और तार टूटने से सुंदरनगर की बिजली व्यवस्था बार-बार ठप हो जाती थी।
इस योजना से शहरवासी तारों के जंजाल और बार-बार की कटौती की समस्या से निजात पाएंगे।
मोदी सरकार का धन्यवाद, कांग्रेस पर हमला
राकेश जम्वाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया।
साथ ही कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा—
- 
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को आर्थिक संकट में डाल दिया है। 
- 
उनके पास विकास के लिए पैसा नहीं है और वे संगठनात्मक विद्रोह को शांत करने के लिए पदों की बंदरबांट में लगी हैं। 
- 
जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन सरकार राजनीति में उलझी है। 
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
 
     
     
     
                             
                            
 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                            