सुंदरनगर को 46 करोड़ की योजना, तारों का जंजाल होगा खत्म
सुंदरनगर शहर को 46.47 करोड़ की वर्ल्ड बैंक स्वीकृत योजना, बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड कर आधुनिक ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

रोहित कौशल। सुंदरनगर।
हिमाचल प्रदेश के बड़े शहरों में शुमार सुंदरनगर को अब बिजली की समस्या से स्थायी राहत मिलने जा रही है। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने जानकारी दी कि शहर की 33 केवी और 11 केवी बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा और आधुनिक ट्रांसफार्मर डीजी सेट की तर्ज पर लगाए जाएंगे।
वर्ल्ड बैंक ने स्वीकृत की योजना
-
इस परियोजना को 46.47 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है।
-
योजना की डीपीआर 2019 में जय राम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में तैयार कर 2021 में वर्ल्ड बैंक को भेजी गई थी।
-
अब इसे केंद्र सरकार के सहयोग से लागू किया जाएगा।
जनता को बड़ी राहत
राकेश जम्वाल ने कहा कि बरसात और आंधी-तूफान में पेड़ गिरने और तार टूटने से सुंदरनगर की बिजली व्यवस्था बार-बार ठप हो जाती थी।
इस योजना से शहरवासी तारों के जंजाल और बार-बार की कटौती की समस्या से निजात पाएंगे।
मोदी सरकार का धन्यवाद, कांग्रेस पर हमला
राकेश जम्वाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया।
साथ ही कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा—
-
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को आर्थिक संकट में डाल दिया है।
-
उनके पास विकास के लिए पैसा नहीं है और वे संगठनात्मक विद्रोह को शांत करने के लिए पदों की बंदरबांट में लगी हैं।
-
जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन सरकार राजनीति में उलझी है।
What's Your Reaction?






