तकीपुर में प्लास्टिक वेस्ट प्लांट पर बवाल, ग्रामीणों का जोरदार विरोध
कांगड़ा की तकीपुर पंचायत में लगाए जा रहे प्लास्टिक वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया। लोग बोले- अस्पताल और स्कूल के पास खतरा।

सुमन महाशा, कांगड़ा।
तकीपुर पंचायत में लगाए जा रहे प्लास्टिक वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्लांट से प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न होंगे।
ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान और सचिव ने बिना लोगों से राय-मशविरा किए ही अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया, जबकि इसकी अधिसूचना मई माह में ही जारी हो गई थी। ग्रामीणों को इसकी जानकारी बाद में मिली, जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह प्लांट लगाया जा रहा है, वह पूरी तरह संवेदनशील है। इसके आसपास आयुर्वेदिक अस्पताल, राजस्व विभाग का भवन, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय, स्कूल, स्थानीय बाज़ार और ग्रामीणों के घर मौजूद हैं। यह सभी स्थान महज़ 15–20 गज की दूरी पर हैं, जबकि प्लांट तो सीधे अस्पताल की दीवार से सटाकर बनाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्लांट से भारी दुर्गंध, प्रदूषण, शोर और बीमारियों का खतरा बढ़ेगा, जिसका सबसे ज़्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों की सेहत पर पड़ेगा।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर प्लांट न लगाया जाए और इसे किसी ऐसे क्षेत्र में स्थापित किया जाए जहाँ आवासीय और सार्वजनिक संस्थानों को नुकसान न पहुँचे। साथ ही ग्रामीणों ने अधिकारियों से मौके पर आकर निरीक्षण करने और जनता की भलाई को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाने की अपील की है।
What's Your Reaction?






