तेजस फिल्म का कलेक्शन करोड़ से गिरकर लाखों में पहुंचा 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस फिल्म बीते शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई।

Oct 31, 2023 - 12:52
 0  234
तेजस फिल्म का कलेक्शन करोड़ से गिरकर लाखों में पहुंचा 

ब्यूरो।  रोजाना हिमाचल 


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस फिल्म बीते शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई। इस फिल्म में कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया है। 
तेजस फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। फिल्म का कलेक्शन करोड़ से गिरकर लाख में पहुंच गया है। तेजस फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1.25 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.30 करोड़ रहा। तेजस फिल्म ने रविवार को 1.20 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही रिलीज के तीन दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 3.30 करोड़ का नेट बिजनेस किया। तेजस फिल्म का कलेक्शन सोमवार को गिरकर लाख में पहुंच गया है। तेजस फिल्म ने 30 अक्तूबर को 50 लाख कमाए है। इसके साथ ही फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 4.25 करोड़ का नेट बिजनेस किया है।
तेजस फिल्म का डायरेक्शन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला ने किया है फिल्म का निर्माण आरएसवीपी ने किया है। फिल्म में कंगना रनोट ने महिला फाइटर पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0