सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले पर रहेगी पूरे हिमाचल प्रदेश की नजर
हिमाचल प्रदेश सरकार के बागी विधायकों के मामले में सर्वाेच्च न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगा। विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले छह बागी विधायकों का केस सर्वाेच्च न्यायालय में सूचीबद्ध हो गया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश सरकार के बागी विधायकों के मामले में सर्वाेच्च न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करेगा। विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले छह बागी विधायकों का केस सर्वाेच्च न्यायालय में सूचीबद्ध हो गया है। मंगलवार को यह केस 36 नंबर पर लिस्ट हुआ है। केस कोर्ट नंबर दो में न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास है। खास बात यह है कि केस लिस्ट होने से पहले ही एक निर्दलीय विधायक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मंगलवार का दिन प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। चैतन्य शर्मा और अन्य की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लगे इस केस पर सारे प्रदेश की नजरें हैं। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के बाद सदस्यता गंवाने वाले सभी छह विधायक पंचकूला शिफ्ट हो गए थे, जबकि विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री हर्षबर्धन चौहान की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने सुनवाई के बाद सदस्यता समाप्त करने का फैसला दिया था।
विधानसभा से अयोग्य करार होने के बाद बागी विधायकों ने सर्वाेच्च न्यायालय का रुख किया। इस दौरान पंचकूला में करीब दस दिन गुजारने के बाद सभी बागी विधायक ऋषिकेश शिफ्ट हो गए हैं। इन छह बागियों के साथ तीन निर्दलीय विधायक भी ऋषिकेश में ही हैं। ऋषिकेश में कड़ी सुरक्षा के बीच निर्दलीय और बागी विधायकों को रखा गया है। फिलहाल, अब पूरे मामले की सुनवाई सर्वाेच्च न्यायालय में होने वाली है।
What's Your Reaction?






