भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1983 और 2011 में भारतीय टीम ने खिताब जीता था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। अश्विन की अगर प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है, तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। 20 साल बाद दोनों टीमें विश्व कप के फाइनल मैच में एक-दूसरे का सामना करेगी। 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।
What's Your Reaction?






