नवोदय के पेपर व्हाट्सऐप पर देने का दावा कर रहे शातिर, गूगल-पे से पैसे देने के बाद भेजेंगे पेपर

विद्यालय की परीक्षा से एक दिन पहले हिमाचल के कई जिलों के लोगों को शातिरों ने फोन करके 500 रुपए देने के बदले नवोदय विद्यालय की परीक्षा का प्रश्न पत्र देने की बात कही।

Feb 10, 2024 - 13:41
 0  117
नवोदय के पेपर व्हाट्सऐप पर देने का दावा कर रहे शातिर, गूगल-पे से पैसे देने के बाद भेजेंगे पेपर

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

विद्यालय की परीक्षा से एक दिन पहले हिमाचल के कई जिलों के लोगों को शातिरों ने फोन करके 500 रुपए देने के बदले नवोदय विद्यालय की परीक्षा का प्रश्न पत्र देने की बात कही। नवोदय के पेपर लीक का दावा करने वाले गिरोह के सदस्य मंडी सुंदरनगर के स्कूली छात्रों को 500 रुपए में नवोदय के पेपर व्हाट्सऐप पर देने का दावा कर रहे है। छात्रों को पेपर लीक कर उपलब्ध करवाने वाले दावा कर रहे है कि उनका संपर्क सीधा नवोदय के पेपर बनाने वाले सेंटर के साथ है। शातिर 6376967273 नंबर से फोन करके लोगों को 500 रुपएमें नवोदय विद्यालय की परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं। शातिर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अहमदाबाद से पेपर उपलब्ध करवाया है और शाम छह बजे तक ही पेपर बेचेंगे। शातिर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अब तक 400 से अधिक लोगों को पेपर बेचा है अगर पेपर चाहिए तो जल्दी से 500 रुपए गूगल पे कर आपके व्हाट्सऐप पर पेपर अपने आप सेंड हो जाएगा। इतना ही नहीं, शातिरों ने ये भी दावा किया है कि वह हर साल परीक्षा से एक दिन पहले पेपर बेचते हैं।नवोदय में एंट्रेंस का पेपर होना है। परीक्षा से एक दिन पहले पेपर चोर गिरोह स्क्रीय हो गया है और प्रदेश लोगों को फोन कॉल के जरिए ठगने का प्रयास कर रहे हैं। इस बात में कितना सच है कि शातिर जो पेपर उपलब्ध करवाने का दावा कर रहे हैं क्या सच में ये पेपर लीक किया है या फिर शातिर लोगों से पैसे ठगने के लिए पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा दे रहे है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0