प्रदेश में खतरनाक कुत्ते पालने और बेचने पर लगा बैन
भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा देश भर में खतरनाक पालतू कुत्तों के काटने के बाद इनसानी मौतें होने पर यह संज्ञान लिया गया है कि प्रदेश भर में भी अब डॉग्स की की किस्मों की क्रॉस ब्रीडिंग नहीं हो पाएगी। डॉग्स लवर्स अब पिटबुल टेरियर, टौसा इनू, अमेरिकन स्टैफर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोयरबोई कैंगल, सेंट्रल एशियन शेफयर्ड डॉग, जापनीज टौसा, मॉस्कोगार्ड डॉग इत्यादि लगभग दो दर्जन डॉग्स की किस्मों की क्रॉस ब्रीडिंग नहीं करवा पाएंगे।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा देश भर में खतरनाक पालतू कुत्तों के काटने के बाद इनसानी मौतें होने पर यह संज्ञान लिया गया है कि प्रदेश भर में भी अब डॉग्स की की किस्मों की क्रॉस ब्रीडिंग नहीं हो पाएगी। डॉग्स लवर्स अब पिटबुल टेरियर, टौसा इनू, अमेरिकन स्टैफर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोयरबोई कैंगल, सेंट्रल एशियन शेफयर्ड डॉग, जापनीज टौसा, मॉस्कोगार्ड डॉग इत्यादि लगभग दो दर्जन डॉग्स की किस्मों की क्रॉस ब्रीडिंग नहीं करवा पाएंगे।
प्रदेश भर में पशुपालन विभाग को इन डॉग्स की ब्रीडिंग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं डॉग्स लवर्स को भी पालतू डॉग्स की पूरी जानकारी देकर जागरूक किया जाए, ताकि इन किस्म के डॉग्स को डॉग लवर्स सेल और परचेज न कर पाएं।
भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्रालय के पास विभिन्न नागरिकों, सिटीजन फॉरम, एनिमल वेलफेयर संगठनों ने पालतू खतरनाक डॉग्स द्वारा इंसानों को काटने व उसके बाद उनकी मौतें होने का हवाला दिया था। वहीं जानकारी अनुसार इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में संगठनों ने याचिकाएं दायर की थीं।
इसके बाद देश भर में ऐसे खतरनाक कुत्तों को पालने, बेचने, खरीदने व इनकी पैदावार को आगे बढ़ाने पर बैन कर दिया गया है। उपनिदेशक पशुपालन विभाग सिरमौर डा. नवीन कुमार व डा. रितिका ने बताया कि जिला सिरमौर में भी ऐसे डॉग्स लवर्स को आगाह किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में अब नगर परिषद को कहा गया है कि नगर परिषद नाहन के तहत भी डॉग्स लवर्स पालतू डॉग्स की जानकारी देकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए।
What's Your Reaction?






