25 से 28 फरवरी तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश- बर्फबारी

उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

Feb 23, 2025 - 09:23
 0  369
25 से 28 फरवरी तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश- बर्फबारी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हुई, जबकि ओडिशा, असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में आंधी-तूफान, गरज और बारिश दर्ज की गई। कई जगहों पर ओले भी गिरे।

आईएमडी के अनुसार, 25 फरवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। 25-28 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना है। 26-28 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 27-28 फरवरी को पश्चिमी यूपी, राजस्थान और 28 फरवरी को पूर्वी यूपी में भी बारिश की संभावना है।

आईएमडी ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में गरज, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। अंडमान और निकोबार में 25-26 फरवरी को भारी बारिश हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0