यूपीपीएससी में अपर निजी सचिव पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से अपर निजी सचिव (एपीएस) के 328 पदों पर भर्ती निकली हैं।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से अपर निजी सचिव (एपीएस) के 328 पदों पर भर्ती निकली हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने
की प्रक्रिया 19 सितंबर से चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर तक है।
यूपीपीएससी एपीएस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। यूपीपीएससी अतिरिक्त निजी सचिव परीक्षा नियम 2023 के अनुसार उम्मीदवारों को आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। अपर निजी सचिव भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार स्नातक पास होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर ट्रिपल सी कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
बता दें कि यूपीपीएससी ने पहले अपर निजी सचिव पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर तक रखी थी, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 26 अक्तूबर तक कर दिया गया था। फिर आवेदन करने की अंतिम समय-सीमा को 02 नवंबर तक बढ़ाया गया। अब भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर तक है।
What's Your Reaction?






