पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से इंजीनियर ट्रेनी के 184 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है।

Nov 10, 2023 - 13:18
Nov 10, 2023 - 14:22
 0  387
पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की ओर से इंजीनियर ट्रेनी के 184 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 10 नवंबर तक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक/ सीजीपीए के साथ बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
यहां से करे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं।
इसके बाद अभ्यर्थी करियर बटन पर क्लिक करके जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें।
अब यहां इंजीनियर प्रशिक्षुओं की भर्ती-2023 गेट 2023 के माध्यम से भर्ती के नीचे Apply ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन कर लें और बाद में पूर्ण जानकारी भरकर आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का अंत में एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0