1 अप्रैल से शुरू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर, प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक ही शिक्षकों की ट्रांसफर होगी।

रोजाना हिमाचल ब्यूरो। शिमला
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक ही शिक्षकों की ट्रांसफर होगी। प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके साथ ही 1 मई से 15 मई तक कॉलेज स्तर के बीच ट्रांसफर पर रोक हटेगी। प्रदेश सरकार ने यह भी कहा है कि म्यूचुअल ट्रांसफर पूरी तरह बंद रहेगी। इससे पहले 15 मार्च तक ऐसे कर्मचारी जो ट्राइबल एरिया में 3 साल से अधिक काट चुके हैं और ट्रांसफर करना चाहते है, उनको अपनी पसंद के पांच स्टेशन भरकर 15 मार्च तक डायरेक्टर कार्यालय में जमा करना होगा। उसके बाद 5 दिन के अंदर मुख्यमंत्री के आदेश से मंजूरी फाइनल होगी।
गौर रहे की प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में ट्रांसफर पर पूरी तरह से अभी बंद है। ऐसे में शिक्षक लगातार शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे थे। इस कारण छात्रों की भी पढ़ाई बाधित रहती थी। शिक्षा मंत्री भी कह चुके हैं कि अध्यापक ट्रांसफर के चक्कर में निदेशालय के चक्कर काटते रहते हैं जिससे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इसी के चलते हैं अभी ट्रांसफर पर पूरी तरह से बैन था। वही यह भी तर्क दिया जा रहा है कि मिड सेशन में किसी भी सूरत में शिक्षकों की ट्रांसफर नहीं होगी। ऐसे में अभी नए आदेश जारी किए गए हैं। इसमें नए सत्र यानी 1 अप्रैल से ही ट्रांसफर का प्रोसेस शुरू हो पाएगा।
What's Your Reaction?






