ब्रिक्स पर ट्रंप का बड़ा बयान: 150% टैरिफ की धमकी से समूह हुआ कमजोर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों पर 150% टैरिफ लगाने की धमकी के बाद यह समूह तितर-बितर हो गया। ट्रंप ने दावा किया कि ब्रिक्स देशों द्वारा अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने की कोशिशें बेकार हैं और वे नई करेंसी लॉन्च करना चाहते थे।
ट्रंप ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने साफ कर दिया था कि जो भी देश नई करेंसी की बात करेगा, उस पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा। इसके बाद ब्रिक्स कमजोर हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि अब ब्रिक्स की ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है और उन्हें इसकी मौजूदा स्थिति की जानकारी नहीं है।
What's Your Reaction?






