कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बाइसवीं बैठक का हुआ आयोजन
कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बाइसवीं बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स जी ने की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रोफेसर नवीन कुमार एवं निदेशक शोध, प्रोफेसर सुरेश कुमार उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बाइसवीं बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स जी ने की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रोफेसर नवीन कुमार एवं निदेशक शोध, प्रोफेसर सुरेश कुमार उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र काँगड़ा के वैज्ञानिकों के अतिरिक्त विभिन्न सहयोगी विभागों के सदस्यों, व् वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य, प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने युवाओं को कृषि को एक उद्यम के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्सहित करते हुए केंद्र के वैज्ञानिकों को इस दिशा में उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में प्रसार शिक्षा निदेशक ने क्लस्टर एप्रोच अपनाकर कार्य करने का सुझाव दिया एवं अन्य विभागों के सामंजस्य में कृषको की आर्थिकी को सुदृढ़ करने की सलाह दी | उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मार्किट को समझकर कृषि गतिविधियों की योजना तैयार करें। अटारी लुधियाना से उपस्थित विशिष्ट अतिथि डा. राजेश कुमार राणा, प्रधान वैज्ञानिक ने कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यप}ति का विवरण देते हुए संबोधित किया की अब प्रशिक्षणों का मूल्यांकन प्रशिक्षित किये गये किसानों की संख्यां के आधार पर नहीं अपितु उस प्रशिक्षण से कितने उद्यम स्थापित हुए एवं उन उद्यमों से कितना लाभ अर्जित किया गया इस पर आधारित होना चाहिए। शोध निदेशक, प्रोफेसर सुरेश कुमार उपाध्याय ने कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों की प्रशंसा करते हुए किसानों व वैज्ञानिकों को कंधे से कन्धा मिलाकर कृषि को नई ऊंचाईयों पर ले जाने पर जोर दिया। केंद्र के प्रभारी डा. संजय शर्मा ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किये गए कार्यक्रमों व् गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व् आने वाले एक वर्ष में किये जाने वाली कार्ययोजना पर चर्चा की | इस मौके पर विभिन्न सहयोगी विभागों के आमंत्रित सदस्यों ने अपने सुझाव रखे तथा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की व् कृषकों के उत्थान हेतु केंद्र से सहभागिता में अपना योगदान करने का आश्वासन दिया |जिले के अग्रणी किसान व वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश कुमार एवं सुनील दत्त जी ने भी अपने विचार प्रकट किए।
What's Your Reaction?






