एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में टंडन क्लब ने हॉल बुकिंग के लिए तय किए रेट
बुधवार को टंडन कल्ब कांगड़ा में एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में कल्ब के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया ।

सुमन महाशा। कांगड़ा
बुधवार को टंडन कल्ब कांगड़ा में एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में कल्ब के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में टंडन क्लब के जीर्णोद्वार एवं अन्य सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए डेढ़ करोड़ की लागत को स्वीकृति दी गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो सदस्य लंबे समय से मासिक शुल्क अदा नहीं कर रहे हैं उनको नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं कल्ब में नए सदस्यों के लिए नई सदस्यता भी ओपन की गई। जिसके लिए सदस्य बनने के लिए 5100 फीस रखी गई है। बैठक में इस बात पर भी निर्णय लिया गया कि जो सदस्य लंबे समय से 300 रुपए का मासिक शुल्क अदा नहीं कर रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा अगर उसके बावजूद भी वह पैसे नहीं देते हैं तो उन पर कल्ब के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में फैसला लिया गया कि क्लब के हाल में अगर किसी मेंबर ने किसी भी तरह की मीटिंग करनी है तो उसे 500 रूपए अदा करने होंगे और यदि अन्य व्यक्ति हॉल बुक करता है तो उसे 1100 रूपए का शुल्क अदा करना पड़ेगा। कल्ब के परिसर को अगर कोई मेंबर धाम के लिए बुक करता है तो उसे 3100 रूपए देने होंगे एवं अन्य व्यक्ति को 5100 रूपए की राशि अदा करनी होगी । वहीं शादी समारोह के लिए मेंबर 5100 रूपए एवं अन्य के लिए 11,000 राशी निर्धारित की गई है। इसके अलावा आने वाले समय में क्लब में कैफे एवं गार्डन बनाने के साथ क्लब द्वारा एक विज्ञापन स्थान भी निर्धारित किया जाएगा जिसमें अगर किसी ने विज्ञापन सामग्री लगानी है तो उसे भी शुल्क देना होगा।
इस मौके पर वेद प्रकाश शर्मा, अजय वर्मा, विशाल शर्मा , रवि रत्न , विनोद शर्मा, अविनाश वालिया व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






