यूपीएससी सिविल मेन्स का रिजल्ट आउट, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
मंगलवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा UPSC CSC 2023 का अंतिम परिणाम जारी हुआ।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मंगलवार को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा UPSC CSC 2023 का अंतिम परिणाम जारी हुआ। इस परीक्षा में देश भर के 1016 आवेदकों ने सफलता पाई है। बता दें इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरे स्थान पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रही है।
लखनऊ के रहने वाले और यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है।
यदि आपने भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में भाग लिया था तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






