मोरसिंधी स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलंटियर्स ने किया योगभ्यास
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंधी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने सोमवार सुबह के समय योगाभ्यास किया।

रामपाल शर्मा । घुमारवीं
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंधी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने सोमवार सुबह के समय योगाभ्यास किया। इस योगभ्यास से उन्होंने लोगों के लिए संदेश दिया है कि योगभ्यास मानसिक और शारीरिक स्तर की तमाम समस्याओं के निवारण के लिए लाभदायक होता है। नियमित योगासन के अभ्यास से मानव शरीर की कई बीमारियों को आप जड़ से खत्म कर सकते हैं, वहीं मानसिक तनाव और ऊर्जा को भी बढ़ा सकते हैं। जीवन में सुख और शांति के लिए एक मजबूत शरीर के साथ ही प्रबल मस्तिष्क की भी जरूरत होती है। भावनात्मक शरीर का अनुभव जीवन आसान और सुखमय बना सकता है। आपकी दैनिक दिनचर्या हो या नौकरी हो, सही प्रेरणा के बिना नीरस और उबाऊ हो जाती है। ऐसे में योग आपके दिन की शुरुआत भी ऊर्जा और उत्साह के साथ करने में मदद करता है। सुस्त मन और शरीर से बाहर निकलने के लिए बेहतर ऊर्जा के साथ अपने दिन की शुरुआत करने के लिए प्रतिदिन सुबह खुद को पांच मिनट दें। इन पांच मिनट में आप ऐसे योगासन का अभ्यास करें जो आपके मस्तिष्क में ऊर्जा का प्रवाह करें।
What's Your Reaction?






